ऑस्ट्रेलिया में बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव

काठमांडू, मंसिर ६ – ऑस्ट्रेलिया संसद के निचले सदन में प्रस्तुत एक विधेयक में १६ वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा सोशल नेटवर्क के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव किया गया है । गुरुवार को पेश किए गए इस विधेयक को यदि प्रस्तावित कर दिया गया तो कुछ सामाजिक सञ्जाल का प्रयोग जो बच्चें कर रहे हैं उन बच्चों पर बंदिश लग जाएगी ।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमन्त्री एन्थोनी अल्बानीज ने कहा है कि –ये प्रतिबन्ध एक्स, टीकटॉक, फेसबुक और इन्टाग्राम पर होगा । अल्बानीज ने कहा कि नये कानून कार्यान्वयन में आने के साथ ही सामाजिक सञ्जाल से जो नुकसान हो रहा है उससे बच्चों को बाहर निकालने में मदद मिलेगी ।
ऑस्ट्रेलिया के नये कानून में इस तरह के प्रतिबन्ध के लिए एक स्पष्ट रूपरेखा तैयार की जा रही है । १७ पृष्ठ इस लम्बे दस्तावेज को दूसरे सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के संसद में पेश किया जाएगा ।
बीबीसी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में बहुत सारे अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत किया है । लेकिन बहुत सारे विज्ञ इस पर प्रश्न भी उठा रहे हैं । विज्ञों का कहना था कि क्या बच्चों को सामाजिक संजाल से दूर रखना और उसके रोकन संभव है ?

Source : https://www.himalini.com/189332/13/21/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2591%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a6