निवेश माहौल के लिए कानून में और संशोधन की आवश्यकता हैः अध्यक्ष ढकाल
काठमांडू, २८ नवम्बर । नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ढकाल ने कहा है कि नेपाल में निवेश के लिए मौहाल बनाना आवश्यक है और इसके लिए कानून में और भी संशोधन की आवश्यकता है । आज बिहिबार काठमांडू में आयोजित ‘प्लाष्ट नेपाल २०२४’ समुदघाटन समारोह को सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
अध्यक्ष ढकाल ने कहा कि वैशाख महिने में सम्पन्न निवेश सम्मेलन में नेपाल सरकार ने अध्यादेश मार्फत एक साथ कुछ कानून संशोधन किया है, लेकिन कानून कार्यान्वयन के लिए नियमावली और कार्यविधि अभी तक तैयार नहीं है, जिसके चलते निवेश का मौहाल भी नहीं बन रहा है । उन्होने आगे कहा कि आन्तरिक हो या बाह्य निवेश वृद्धि के लिए और भी कुछ कानून में संशोधन की आवश्यकता है ।
अध्यक्ष ढकाल ने यह भी कहा है कि अन्तःशुल्क, उत्पादित सामाग्रियों की उपभोग और मूल्य जैसे मुद्दों में अभी भी स्पष्टता आवश्यक है । उनका मानना है कि उद्यमी और व्यवसायियों की समस्या सम्बोधन किए बिना निवेश का माहौल नहीं बन सकता । ढकाल के अनुसार वर्तमान सरकार निजी क्षेत्र को प्राथमिकता में रखकर विचार–विमर्श कर रही है, इसीलिए परिस्थिति सकारात्मक बनती जा रही है ।