नेकपा माओवादी केन्द्र कात्तिक १० गते काठमांडू में चेतावनी सभा करेगी
काठमांडू, कार्तिक ६ – प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेकपा माओवादी केन्द्र ने कहा है कि इसी कात्तिक १० गते काठमांडू में चेतावनी सभा करेगी । सरकार के गलत कदक का विरोध करने और करने वाले काम में ध्यानाकर्षण कराने के लिए काठमांडू के प्रदर्शनीमार्ग में कात्तिक १० गते चेतावनी सभा करने का निर्णय लिया गया है । ये जानकारी माओवादी केन्द्र ने दी है ।
अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने आज पार्टी कार्यालय पेरिसडाँडा में आयोजित पार्टी के बागमती और विशेष प्रदेश समन्वय समिति तथा जनवर्गीय संगठन के इन्चार्ज तथा अध्यक्षों की संयुक्त बैठक को सम्बोधन करते हुए कहा कि पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय की बैठक ने चेतावनी सभा करने का निर्णय किया है । उन्होंने चेतावनी सभा की तैयारी में जुटने के लिए पार्टी के सभी कमिटी को निर्देशन भी दिया है ।
माओवादी केन्द्र ने कहा है कि विपत् व्यवस्थापन में सरकार की असंवेदनशीलता, गैरजिम्मेदारीपन और योजनाविहीनता के कारण लापता लोगों की तलाश, राहत वितरण, घायलों का उपचार, अस्थायी आवास निर्माण आदि पुनर्निर्माण और पुनर्स्थापना के क्षेत्र में देखे गए समस्याओं का समाधान करने, अपनी पार्टी नेतृत्व की सरकार द्वारा शुरु किए सुशासन के अभियान को कमजोर बनाने के लिए जो षड्यन्त्र और भ्रष्टाचार जन्य गतिविधि कर रही है उसे निस्तेज करने के लिए चेतावनी सभा करेगी ।
इसी तरह सामाजिक न्याय के मुद्दें में सरकार का गम्भीर ध्यानार्षण कराने, सुशासन, सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास तथा समृद्धि के पक्ष में अभिमत प्रकट करने, नेपाल विद्युत् प्राधिकरण आदि सार्वजनिक संस्था, विश्वविद्यालय सहित शिक्षण संस्था और कर्मचारीतंत्र में किए गए चरम राजनीतीकरण और हस्तक्षेप के प्रतिवाद करने और बढ़ते बजार भाव और कालाबजारी नियन्त्रण के लिए पहल करने के लिए चेतावनी सभा की जाएगी ।
माओवादी केन्द्र ने बताया कि सहकारी पीडित, मिटरब्याज और लघुवित्तपीडितों की समस्या समाधान के लिए आवाज बुलन्द करने, देश को दो दलीय तानाशाही प्रणाली में ले जाने उद्देश्य सहित राजनीतिक दल विभाजन सम्बन्धी अध्यादेश जारी करने के षड्यन्त्र का पर्दाफास करने, राष्ट्रीय हित की रक्षा और प्रवर्धन करने तथा सरकार के यथास्थितिवादी और प्रतिगामी गतिबिधि विरुद्ध चेतावनी के लिए सभा की जा रही है ।