प्रधानमंत्री ओली ने की एनपीएल ट्रॉफी सार्वजनिक

काठमांडू, मंसिर १० – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल) की ट्रॉफी सार्वजनिक की है । प्रधानमंत्री ओली ने धरहरा परिसर से ट्रॉफी का अनावरण किया है । धरहरा में सोमवार की सुबह आयोजित कार्यक्रम में ओली ने मंसिर १५ गते से शुरु होने जा रहे एनपीएल के ट्रॉफी सार्वजनिक की है । ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ओली के साथ ही खेलकूद मंत्री तेजुलाल चौधरी, राष्ट्रीय खेलकूद परिषद् के सदस्य सचिव टंकलाल घिसिङ, नेपाल क्रिकेट संघ कैन के अध्यक्ष चतुरबहादुर चन्द, सचिव पारस खड्का आदि पदाधिकारियों की सहभागिता थी ।
आगामी पुस ६ गते तक काठमांडू में होन जा रहे प्रतियोगिता में ८ टीम में सहभागी होगी । अनावरण कार्यक्रम में आठ टीम के खिलाड़ी सहभागी थे । आज अनावरण किए गए ट्रॉफी में सगरमाथा के आधार शिविर कालापत्थर को रखा गया है । बताया गया है कि विश्व को हिमाल संरक्षण करने के सन्देश देने के लिए कालापत्थर को रखा गया है ।
एनपीएल के ८ फ्रेन्चाइच टीम में काठमांडू गुर्खाज, विराटनगर किङ्ग, जनकपुर बोल्ट, चितवन राइनोज, पोखरा एभेन्जर्स, लुम्बिनी लायन्स, कर्णाली याक्स और सुदूरपश्चिम रोयल्स हैं ।

 

Source : https://www.himalini.com/189602/11/25/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2593%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25a8