लामिछाने की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध है – रास्वपा

काठमांडू, कार्तिक ८ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) ने अपने सभापति रवि लामिछाने की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है । प्रतिशोध के लिए ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है । रास्वपा ने पोखरा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही ।
पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के उपसभापति स्वर्णिम वाग्ले ने कहा कि लामिछाने को पोखरा लाकर जेल में १२५ घण्टा रखा गया है । इस १२५ घंटे में केवल ४–५ घण्टा बयान लिया गया है । यही राजनीतिक प्रतिशोध की पुष्टि होती है ।
उन्होंने कहा कि “क्या हमारे सभापति को दाल भात खिलाने के लिए पोखरा लाया गया है ? सरकार दिखा देंगे की शैली में प्रस्तुत हुई है ।” उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि “१२५ घण्टें में केवल ४–५ घण्टा बयान लिया गया है । कागजात नहीं पहुँचने के कारण तारीख बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है । उन्होंने न्यायपालिका के बारे में कहा कि मेरी पार्टी से किसी ने भी नकारात्मक टिप्पणी नहीं की है ।

Source : https://www.himalini.com/187878/10/24/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25ab%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be