वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव कथा वाचन के पांचवें दिन 25 लाख रुपये संकलन
नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला की डुडढुवा गाँवपालिका वार्ड नं.–५ स्थित राप्तीनदी कीे सिधनियाँ घाट में प्रस्तावित वैकुण्ठधाम सिधनियाघाट निर्माण कार्य हेतु सहयोगार्थ नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–९ रामलीला में हो रही वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव में कथा वाचन की पाँचवी दिन में २५ लाख से अधिक रकम संकलन हुआ है आयोजक ने जानकारी दी है ।
कथा वाचनकी पाँचवीं दिन २५ लाख रुपैयाँ से अधिक दान रकम संकलन हुआ है वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव आयोजक समिति की आर्थिक उप–समित ने जानकारी दी है । वाचन शिरोमणी पण्डित दीनबन्धु पोखरेल से संगीतमय भागवत वाचन श्रवणगर्न पाँचवीं दिन महायज्ञ में नेपालगञ्ज के स्थानीय बैश्य, मारवाडी और मधेश के स्थानीयबासियों की उल्लेख्य उपस्थिति रही थी ।
वाचन शिरोमणी पण्डित दीन बन्धु पोखरेल के प्रमुख वाचन में हो रही आध्यात्मिक महोत्सव की पाँचवीं दिन में भी महोत्सव में संगीतमय कलाकार टोली से आलाङ्कारिक नाट्य प्रदर्शन किया गया था । भागवत कथा में आधारित नाट्य मञ्चन को सहभागियों ने अभिरुचि पूर्वक श्रवण किये थे ।
आर्थिक समिति ने दी जानकारी अनुसार कथा प्रवचन के बीच नेपालगञ्ज के प्रतिस्थित पर्यटन व्यवसायी लोकेन्द्र अर्याल की ओर से इसपहले बोल थे वह दान रकम में थप करके दान रकम १० लाख ११ हजार ५ सौ ५५ रुपैयाँ पहूँचाये हैं । नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–२ की पद्मादेवी रिजाल की ओर से १ लाख ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ पदान किया गया था, पदमबहादुर घर्तीमगर की ओर से १ लाख १ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ प्रदान किया गया था आर्थिक संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने जानकारी दी है । उन के अनुसार पूर्व प्रहरी संगठन की ओर से ६५ हजार २ सौ नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–२ की अनिता पौडेल की ओर से ५५ हजार ५ सौ ५५ रुपैयाँ प्रदान किया गया था, शिला श्रेष्ठ की ओर से ५५ हजार ५ सौ ५५ रुपैयाँ, उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–२० राँझा निवासी डिल्लीराज रेग्मी की ओर से ५१ हजार १ सौ२० रुपैयाँ प्रदान किया गया था, मारवाडी महिला मञ्च की ओर से ३१ हजार रुपैयाँ प्रदान किया गया था, वागश्वरी आमा समुह की ओर से ३ हजार रुपैया प्रदान, वुद्धिसरादेवी चर्तीमगर की ओर से २५ हजार ५ सौ रुपैया, भारती जोशी की ओर से २५ हजार ५सौ १५ रुपैयाँ, डा.खिमानन्द जोशी की ओर से २५ हजार ५सौ ११ रुपैयाँ, विमला गौतम की ओर से २५ हजार रुपैयाँ तथा डा. विश्वनाथ शर्मा की ओर २५ हजार ३ सौ ३३ रुपैयाँ वैकुण्ठधाम निर्माण के लिये दान प्रदान किया गया है । आध्यात्मिक महोत्सव के बीच तुलादान से २६ हजार संकलन हुआ था आर्थिक संयोजक कृष्ण श्रेष्ठ ने बताया । उनके अनुसार वैकुण्ठधाम सरकारी निकाय समन्वय समिति के संयोजक गेबिन्द प्रसाद पाण्डे क माता जुम्ला तातोपानी ४ की रक्षादेवी पाण्डे और नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.– ९ बाँकेगाउँ की सास माँ विद्यादेवी पंत की संयुक्त तुलादान से २६ हजार प्रदान किया गया है । इसी तरह आयोजक समिति से २५ हजार रुपैया की दान रकम से घटाकर ११ हजार अधिक दान करनेवालों का नाम शिलालेख में रखने की निर्णय होते ही पाँचवीं दिन शिलालेख में नाम लिखाने वाले २ सौ से अधिक ११ हजार से अधिक दान करने वाले इसे पहले ११ हजार किये थे कम दान करने वाले भक्तजनों से भी थप रकम दान करके शिलालेख में नाम अपना दर्ज करने आये हुये हैं आयोजक ने जनाया है ।