साफ महिला चैंम्पियनशिप – काठमांडू महानगरपालिका फाइनल मैच का लाइव तीन जगहों से दिखाएगा

काठमांडू, कार्तिक १४ – काठमांडू महानगरपालिका साफ महिला चैंम्पियनशिप अन्तर्गत आज फाइनल मैच तीन जगहों से लाइव दिखाने जा रही है । नेपाल और बंगलादेश बीच फाइनल खेल टुँडीखेल, चाबहिल गणेशस्थान मेदान में तथा सानो गौचरण में लाइव  दिखाए जाने की महानगर ने जानकारी दी है । खेल शाम साढेÞ ६ बजे से शुरु होगा । सेमिफाइनल में नेपाल ने भारत को और बंगलादेश ने भूटान को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया है । नेपाल और बंगलादेश दोनों इस चैंम्पियनशिप को जीतना चाहते हैं ।

Source : https://www.himalini.com/188249/13/30/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa