साफ महिला चैम्पियनशिप २०२४ – नेपाल ने शानदार जीत हासिल की

काठमांडू, कार्तिक ५ – साफ महिला चैम्पियनशिप २०२४ में नेपाल ने शानदार जीत हासिल की है ।
आज दशरथ रंशगाला में हुए खेल में नेपाल ने मालदीव से ११–० गोल से जीत हासिल की है । नेपाल के इस जीत में रेखा पौडेल के पाँच गोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उन्होंने खेल के ३१, ४१, ४७, ६३ और ७८ मिनेट में गोल किया ।
प्रिति राई ने भी हैट्रिक पूरा किया । उन्होंने खेल के पाँचवें, ६५ और ६७ मिनेट में गोल किया । इसी तरह सविता राना मगर ने २८ मिनेट, अनिता केसी ने ६८ मिनेट और अमिषा कार्की ने ८८ वें मिनेट में गोल किया ।
एकपक्षीय खेल में नेपाल ने पहले हाफ में चार गोल किए और दूसरे हाफ में सात गोल किया था । नेपाल की फोरवार्ड साम्बा खेल में सब्सिच्युट में थी । वो कल ही फ्रान्स से नेपाल आई हैं । इस जीत के साथ ही नेपाल ने समूह ‘बी’ के शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है । नेपाल ने अपने दो खेल से चार अंक जोडेÞ हैं । दूसरे स्थान में भूटान है । उसके भी चार अंक हैं । भूटान ने आज ही दूसरे खेल में श्रीलंका को ४–१ गोल से पराजित किया है । अब नेपाल का समूह के अन्तिम खेल में गुरुवार को श्रीलंका से मुकाबला होगा ।

Source : https://www.himalini.com/187760/20/21/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a5%25a8%25e0%25a5%25a6-2