दशमी के दो दिनों में ६३ हजार २४२ लोगों ने हवाई यात्रा की
काठमांडू, असोज २७ – दशमी के इन दो दिनों में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल से कुल ६३ हजार २४२ लोगों ने हवाई यात्रा की है । असोज २४ गते फूलपाति और २५ गते (महाअष्टमी÷महानवमी) को ६३ हजार से अधिक लोगों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई यात्रा की ।
त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल के प्रवक्ता रिञ्जी शेर्पा के अनुसार, असोज २४ गते घरेलू से ३०१ उड़ान द्वारा १७ हजार ३२९ लोगों ने हवाई यात्रा की । असोज २५ गते २७८ उड़ान से १४ हजार ४३६ मिलाकर कुल ३१ हजार ७६५ लोगों ने आन्तरिक उड़ान में हवाई यात्रा की है ।
विमानस्थल कार्यालयल ने जानकारी दी है कि इसी तरह अन्तर्राष्ट्रीय से असोज २४ गते दोनों तरफ से १०७ उड़ान द्वारा १६ हजार ५०९ लोगों ने हवाई यात्रा की । असोज २५ गते भी १०७ उड़ान से १४ हजार ९६८ कर कुल ३१ हजार ४७७ लोगों ने हवाई यात्रा की ।
इससे पहले इसी असोज १४ गते एक ही दिन घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय ५५९ उड़ाने थी । इसी उड़ान द्वारा उसी दिन ३५ हजार ७०४ लोगों ने हवाई यात्रा की थी । यही असोज ११ और १२ गते के अविरल बारिश के कारण देश के विभिन्न स्थान में बाढ़ भूस्खलन से सड़क सञ्जाल अवरुद्ध होने के कारण हवाई उड़ान पर ज्यादा भार हो गया था ।