रास्वपा ने किया पुराने दलों के साथ चुनावी सहकार्य ना करने का निर्णय

काठमांडू, ३१ अक्टूबर । मार्गशीर्ष १६ गते के लिए तय उप चुनाव में पुराने दलों के साथ चुनावी सहकार्य ना करने का निर्णय राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) ने लिया है । मार्गशीर्ष १६ गते देशभर स्थित कई स्थानीय सरकार के प्रमुख, उपप्रमुख, वडाध्यक्ष, सदस्य पद के लिए उप चुनाव होने जा रहा है ।
वि.सं. २०७९ वैशाख ३० गते सम्पन्न स्थानीय चुनाव से निर्वाचित, लेकिन हाल रिक्त पद के लिए यह उपचुनाव है । रास्वपा पहिली बार स्थानीय चुनाव में सहभागी होने जा रही है ।

Source : https://www.himalini.com/188310/18/31/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25b2