साफ महिला चैंम्पियनशिप – नेपाल का सपना टूटा

काठमांडू, कार्तिक १४ – नेपाल साफ महिला चैंम्पियनशिप जीतने में असफल रहा है । सेमिफाइनल में अपने अच्छे प्रदर्शन को लेकर चर्चित नेपाल का सपना था कि वह साफ महिला चैंम्पियनशिप को जीत सके । आज फाइनल में बंगलादेश ने नेपाल के सपने को तोड़ दिया ।
दशरथ रंगशाला में आज (बुधवार) हुए फाइनल खेल में बंगलादेश से २–१ गोल नेपाल पराजित हुआ । नेपाल उपाधि जीतने में असफल हो गया ।
मध्यान्तर तक गोल रहित बराबरी हुए खेल में नेपाल विरुद्ध बंगलादेश ने ५१ मिनेट में पहला गोल कर १–० से अग्रता ली । लेकिन इस अग्रता को घरेलू खिलाड़ी अमिशा कार्की ने चार मिनेट बाद गोल करके मैच को बराबरी में ला दिया । अन्ततः ८० वें मिनेट में बंगलादेश ने दूसरा गोल कर २ –१ अग्रता ली ।
अग्रता को कायम रखते हुए बंगलादेश  दूसरी बार साफ महिला चैंम्पियनशिप की उपाधि जीतने में सफल हुआ है । बंगलादेश के लिए मोनिका चक्मा और ऋतु पोर्ना चक्मा ने १–१ गोल किया ।
इससे पहले भी बंगलादेश ने फाइनल में नेपाल को हराकर पहली बार उपाधि जीतने में सफल रही थी । नेपाल ने अभी तक साफ महिला चैंम्पियनशिप नहीं जीत पाया है ।

Source : https://www.himalini.com/188269/21/30/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa-3



Related Posts