आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लिग–२– आज नेपाल और अमेरिका बीच मुकाबला
काठमांडू, कार्तिक ११ – आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लिग–२ अन्तर्गत त्रिदेशीय शृंखला में आज नेपाल घरेलू टीम अमेरिका के विरुद्ध खेलकर प्रतियोगिता की शुरुआत कर रहा है ।
लीग में खराब लय से गुजर रहे नेपाल तालिका के आठ टीम में से सातवें स्थान मैं है । नेपाल ने लीग में आठ मैच खेला है जिसमें केवल एक में उसकी जीत हुई है ।
घरेलू टीम अमेरिका तालिका में दूसरे स्थान में है । अमेरिका ने नौ मैच खेलकर ६ में जीत और तीन में हार को जोड़कर १२ अंक जोड़े हैं । इससे पहले शृंखला के पहले खेल में अमेरिका स्कॉटलैंड से १० विकेट से पराजित हुआ था ।
अमेरिका और नेपाल के बीच लीग–२ से पहले तीन खेल का ट्वान्टी–२० शृंखला हुआ था । उक्त शृंखला में नेपाल ‘ह्वाइट वास’ किया था । आज नेपाल उसी लय को कायम रखने का लक्ष्य लिया है ।
अमेरिका के ड्यालस में होने जा रहा खेल नेपाली समय अनुसार रात ९ः१५ से शुरु होगा । आज के खेल के बाद नेपाल मंगलवार को स्कॉटलैंड से खेलेगा ।