कल्याणेश्वर के सिद्ध संत सुधाकर बाबा का देहावसान


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । रामायाणकालीन शिव पीठ कल्याणेश्वर के सुधाकर बाबा ने गुरुवार की रात 11बजे अंतिम सांस ली है।वे ब्रह्मलीन परमहंस बाबा का कृपा पात्र शिष्य थे। वे अपनी कलाई में दर्जनों अंगूठियों पहनने के कारण आम लोगों के बीच औठी बाबा के नाम से भी मशहूर थे। नेपाल के धनुषा जिला के जनकपुरधाम उप महानगरपालिका बार्ड 19 बभनगामा गांव में उनका जन्म हुआ था। शुरू के दिनों में नेपाल में प्रजातंत्र आन्दोलन में सक्रिय थे। इसी दौरान वे भारत में प्रवास लिए। वहीं से उन्हें आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित होता चला गया।वे सिद्ध पुरूष परमहंस बाबा की सेवा में लग गए।वे पूर्ण वैराग्य अपना कर कल्याणेश्वर में रहने लगे।वे ग्रह रत्न तथा धातु के अच्छे जानकार के साथ तांत्रिक भी थे लेकिन वे अपने खास शिष्य को ही कल्याण में लगाए।ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है। उनकी देहांत की खबर सुनते ही नेपाल तथा भारत के शिष्य, सांसारिक परिवार के सदस्य गण तथा रिश्तेदार का कल्याणेश्वर पहुंचना प्रारंभ हो गया है। उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए कल्याणेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में रखा गया है। जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह ने भी सुधाकर बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

हिमालिनी परिवार बाबा के निधन पर हार्दिक श्रद्धांजलि व्यक्त करती है ।

Source : https://www.himalini.com/188334/12/01/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a3%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a7-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4