एनआरएनए ‘ग्लोबल’ सम्मेलन आज से काठमांडू में
काठमांडू, कार्तिक ११ – ‘रूपान्तरण और एकता ः श्रम, लगानी और नागरिकता की निरन्तरता’ इस नारे के साथ आज से काठमांडू में गैरआवासीय नेपाली संघ (एनआरएनए)का ‘ग्लोबल’ सम्मेलन शुरु हो रहा है ।
इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली करेंगे । कार्यक्रम में स्वदेश तथा विदेश के पाँच सौ से ज्यादा व्यक्तियों की सहभागिता रहेगी । सात प्लेनरी सत्र रहने की एनआएनए अन्तर्राष्ट्रीय समन्वय परिषद् ने जानकारी दी है ।
साधारणसभा में सहभागी होने के लिए विभिन्न देश से प्रतिनिधि काठमांडू आ चुके हैं । इस सम्मेलन को लेकर आवश्यक सम्पूर्ण तैयारी पूरी हो चुकी है । ये जानकारी महासचिव गौरीराज जोशी ने दी ।
कार्यक्रम के पहले दिन नेपाल में आर्थिक रूपान्तरण के लिए पूर्वाधार निर्माण, गैरआवासीय नेपाली नागरिकता, मताधिकार और गोर्खा, नेपाली मूल के विदेशी नागरिक (पिएनआ), जलवायु परिवर्तन से महिला तथा बालबालिका में जो असर हुए हैं, समृद्ध नेपाल के लिए विज्ञान, ज्ञान और प्रविधि हस्तान्तरण सम्बन्धी विषयों में बात की जाएगी ।
सम्मेलन के दूसरे दिन राष्ट्र निर्माण के लिए प्रवासी युवाओं के सशक्तीकरण, सुरक्षित, व्यवस्थित और सम्मानजनक वैदेशिक रोजगार की सुनिश्चितता एवं सामाजिक सुरक्षा और नेपाल पर्यटन प्रवर्द्धन नीति निर्माण, अपेक्षा चुनौती और एनआरएनए की भूमिका के साथ ही अन्य सत्र भी होंगे ।