एससीओ शिखर वार्ता आज शुरु, भारतीय विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुँचे

काठमांडू, असोज ३० – अभी मीडिया में भारतीय विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है । भारत के विदेश मंत्री लगभग ९ साल के बाद पाकिस्तान पहुँचे हैं । वैसे वो पाकिस्तान में बुधवार को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखरवार्ता में भाग लेने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद पहुँचे हैं इससे पहले दिसंबर २०१५ में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान गई थीं ।
विदेश मंत्री को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान नूर खान एयरबेस पर उतरा । विदेश मंत्री जयशंकर ने इस्लामाबाद में उतरने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं । एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में संगठन में शामिल देशों के शीर्ष नेता शामिल होते हैं। भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह पर विदेश मंत्री जयशंकर बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।
एससीओ एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा समूह है जो सबसे बड़े अंतरक्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक के रूप में उभरा है । भारत, पाकिस्तान के अलावा इस एससीओ के चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सदस्य हैं ।
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपनी बातें पहले ही कह दी है कि उनकी यह पाकिस्तान यात्रा बहुपक्षीय मंच में भागीदारी से जुड़ी है और इसका कोई द्विपक्षीय पहलू नहीं है । हालांकि वे हर यात्रा से पहले अपेक्षित और अनपेक्षित दोनों स्थितियों के लिए पूरी तैयारी के साथ जाते हैं ।

Source : https://www.himalini.com/187479/09/16/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2593-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2581