कल से वीपी राजमार्ग पर रुट अनुमति लेकर गाड़ी चलेगी

काठमांडू, असोज २८ – वीपी राजमार्ग पर कल (मंगलवार) से रुट अनुमति लेकर गाड़ी चलेंगे ।
सड़क डिभिजन, भक्तपुर के अनुसार बाढ़ तथा भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए राजमार्ग में छोटे वाहनों को चलने दिया जाएगा ।
जो लोग दशहरा के समय में घर गए थे अब वे सभी लौटने वाले हैं । इसलिए यातायात व्यवसायी ने आज से ही बड़ी बसें भी चलानी चाही थी । लेकिन चौकीडाँडा और माम्ती नदी के नजदीक डाइभर्सन में समस्या है । शाम तक सुधार करने के बाद अनुमति प्राप्त सवारी साधन को सावधानी पूवर्क संचालन करने दिया जाएगा । ये जानकारी डिवीजन प्रमुख सीडीई सुमन योगेश ने दी ।
भकुन्डेबेसी बर्षे नदी खण्ड में अभी भी शुष्क भूस्खलन का जोखिम है । रात के समय में यात्रा नहीं करने का भी आग्रह किया गया है । वीपी राजमार्ग में अभी छोटी सवारी को ही सावधानीपूर्वक संचालन करने का आग्रह किया गया है ।

Source : https://www.himalini.com/187392/14/14/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%259f