काठमांडू में अन्तर्राष्ट्रीय बाल चलचित्र महोत्सव की तैयारी

काठमांडू, १६ अप्रील । काठमांडू में अन्तर्राष्ट्रीय बाल चलचित्र महोत्सव की तैयार शुरु की गई है । आठ महीने के बाद आगामी मार्गशीर्ष ५ गते से १४ गते तक महोत्सव आयोजन होनेवाला है । विश्व कला दिवस के अवसर पर ‘नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बाल चलचित्र महोत्सव’ नाम से होनेवाला इस कार्यक्रम के लिए एलान्स फर चिल्ड्रेन फिल्म नेपाल (एसिएफ नेपाल) ने नेतृत्व लिया है ।
‘अभिभावक र नानीबाबु सँगसँगै’ नारे के साथ कालाकार दायाहाङ राई, पशुपति राई और बालकलाकार प्रसन राई को महोत्सव संबंधी प्रतिक चिन्ह (लोगो) देकर महोत्सव घोषणा की गई है । विशेषतः ३ साल से १८ साल उम्र समूह के बच्चे और अभिभावक और शिक्षकों को लक्षित कर महोत्सव घोषणा की गई है । संस्था के अध्यक्ष तथा नाट्यकर्मी केदार श्रेष्ठ ने कहा है कि बच्चों की सिकाई प्रक्रिया में चलचित्र क्षेत्र की भूमिका को समावेश करने के लिए महोत्सव घोषणा की गई है ।

Source : https://www.himalini.com/177765/15/16/04/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f