नया नक्शा अंकित १०० रुपये के नोट छापने का काम चीनी कम्पनी को सौंपा गया

काठमांडू, कार्तिक ११ – नेपाल राष्ट्र बैंक ने नेपाल के संविधान की अनुसूची में नया नक्शा अंकित १०० रुपये के नोट छापने का काम चीनी कम्पनी को दिया है । राष्ट्र बैंक ने बोलपत्र द्वारा कम मूल्य प्रस्ताव करने चाइना बैंक नोट प्रिन्टिङ एन्ड मिन्टिङ कॉर्पाेरेसन को १०० रुपये के नोट छापने, आपूर्ति तथा डेलिवरी का काम सौंपा है ।
नेपाल राष्ट्र बैंक के अनुसार, पहले चरण का काम समाप्त हो चुका है । अब आशयपत्र कम्पनी को भेजकर समझौता होगा । राष्ट्र बैंक इससे पहले भी १०० रुपये के नोट में नेपाल का नक्शा रखता आया है ।
संविधान के अनुसूची ३ के अनुसार नेपाल का नक्शा ही संशोधन होकर नया नक्शा सरकारी कार्यालय में प्रयोग होने लगा । इसलिए नया नक्शा ही १०० रुपये में रखा जाए । यह जानकारी मुद्रा व्यवस्थापन विभाग के कार्यकारी निर्देशक प्रदीपराज पौड्याल ने दी है ।
“अभी भी १०० रुपये के नोट में नेपाल का ही नक्शा है । १०० रुपये के नोट में नया नक्शा रखा जा रहा है । उन्होंने कहा “पुराने नक्शा को सरकार के निर्णय अनुसार संशोधन किया जा रहा है । लेकिन ये नक्शा स्पष्ट नहीं दिख रहा है नोट पुराने नोट की ही तरह दिखेगा ।

Source : https://www.himalini.com/188103/20/27/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a5%25a7%25e0%25a5%25a6%25e0%25a5%25a6-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2587