निर्वाचन आयोग ने किया उपनिर्वाचन के लिए १० करोड़ रुपये की मांग

काठमांडू, असोज ३० – निर्वाचन आयोग ने स्थानीय तह के उपनिर्वाचन के लिए १० करोड़ रुपये की मांग सरकार से की है । उपनिर्वाचन के लिए लगभग १० करोड़ रुपये की मांग करने की जानकारी आयोग के सूचना अधिकारी सुमन घिमिरे ने दी है ।
उन्होंने कहा कि “१० करोड़ रुपये के आसपास की मांग की जा रही है । अर्थ मन्त्रालय से ये रकम नहीं मिल पाई है ।”
मंसिर १६ गते को स्थानीय तह में रिक्त प्रमुख÷उपप्रमुख, अध्यक्ष÷उपाध्यक्ष और वडा अध्यक्ष पद में उपनिर्वाचन होने जा रहा है । उपनिर्वाचन के लिए २५ राजनीतिक दलों की दर्ता हो चुकी है । मंसिर २ गते उम्मीदवारी दर्ता किए जाने की जानकारी आयोग ने दी है ।

Source : https://www.himalini.com/187506/15/16/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a8