निर्वाचन आयोग ने किया राष्ट्रपति के समक्ष प्रतिवेदन पेश
काठमांडू, असोज २२ – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल के समक्ष निर्वाचन आयोग ने आर्थिक वर्ष २०८०÷०८१ में किए कामों की वार्षिक प्रतिवेदन पेश की है ।
राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में मंगलवार आयोजित कार्यक्रम में आयोग के प्रमुख निर्वाचन आयुक्त दिनेश कुमार थपलिया ने यह प्रतिवेदन राष्ट्रपति पौडेल को प्रदान किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि आवधिक निर्वाचन संघीय लोकतान्त्रिक गणतन्त्र के सुदृढ़ीकरण और देश के विकास एवम् स्थायित्व का एक आधार है ।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के ही माध्यम से जनता अपने लोकतान्त्रिक हक अधिकार की प्राप्ति और उपयोग कर सकते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि यह लोकतंत्र का सुन्दर और अपरिहार्य पक्ष है ।