मन्त्रिपरिषद् की बैठक से पहले देउवा–ओली की मुलाकात बालुवाटार में

काठमांडू, मंसिर ४ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा के बीच मुलाकात होने वाली है । उन दोनों के  बीच  प्रधानमंत्री के सरकारी निवास बालुवाटार में साढ़े चार बजे बैठक होने जा रही है ।
इसके साथ आज ही शाम ६ बजे मन्त्रिपरिषद् की बैठक भी होने वाली है । इस बैठक से पहले ही ओली और देउवा शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक कर रहे हैं । ये जानकारी बुढानीलकण्ठ निकट के स्रोत ने जानकारी दी है । प्रधानमंत्री के भ्रमण, मन्त्रिपरिषद में हेरफेर आदि विषयों को लेकर चर्चा करने के लिए यह देउवा और ओली बीच बैठक हो रही है ।
अपने भ्रमण और मन्त्रिपरिषद् हेरफेर आदि के विषयों में कांग्रेस को विश्वास में लेने के लिए प्रधानमन्त्री ओली ने स्वयं पहल कर देउवा के साथ मुलाकात की योजना बनाई । देउवा ओली के बीच मुलाकात के बाद ही मन्त्रिपरिषद् की बैठक में भ्रमण आदि के विषयों में निर्णय लिया जाएगा ।

Source : https://www.himalini.com/189212/16/19/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587