हमें हथियार चलाना नहीं आता है लेकिन रोकना हम जानते हैं – प्रधानमंत्री ओली
काठमांडू, कार्तिक ११ – प्रधानमंत्री एवम् नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने प्रमुख प्रतिपक्ष दल नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ पर कटाक्ष किया है ।
गैरआवासीय नेपाली की वार्षिक साधारणसभा को सम्बोधन करते हुए उन्होंने प्रचण्ड की अभिव्यक्ति को लक्षित करते हुए कहा कि ‘हमें हथियार चलाना नहीं आता है लेकिन रोकना आता है ।’
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘एक व्यक्ति उछल उछल कर भाषण कर रहा था । कल ही देखा था । हथियार उठाना भूल गया है, इस भ्रम में नहीं रहे । चलाना नहीं भूला है । लेकिन उनकी तरह तो हम नहीं है । उनकी धमकी पर रहेंगे । व्यङ्ग्यात्मक शैली में ओली ने कहा हमें हथियार तो चलाना नहीं आता है लेकिन उसे रोकना कैसे हैं ये जरुर मालूम है ।
पूर्व प्रधानमंत्री समेत रहे माओवादी अध्यक्ष प्रचण्ड ने कल शनिवार आयोजित ‘चेतावनी सभा’ में कहा था कि माओवादी ने हथियार को रोक तो लिया है लेकिन चलाना नहीं भूला है । उन्होंने सरकार का नेतृत्व कर रहे दलों को चेतावनी देते हुए यह बात कही थी । उसी अभिव्यक्ती को लक्षित करते हुए ओली ने आज यह कटाक्ष किया है ।