चीन भ्रमण में जाने से पहले प्रधानमंत्री कर रहें हैं बैठक
काठमांडू, मंसिर १० – प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली चीन भ्रमण में जाने से पहले पूर्वप्रधानमंत्री, पूर्वपरराष्ट्रमन्त्री और मंत्रियों के साथ बैठक कर बातचीत करने वाले हैं । यह बैकठ आज सुबह ११ बजे प्रधानमंत्री तथा मन्त्रिपरिषद् के कार्यालय सिंहदरबार में होने वाली है ।
प्रधानमंत्री ओली इसी मंसिर १७ गते चीन भ्रमण में जा रहे हैं । जाने की तारीख की घोषणा उन्होंने गत शुक्रवार दरबारमार्ग में आयोजित पार्टी सभा द्वारा की थी । ओली ने कहा था कि ‘सरकार की टीम १७ गते चीन जा रही है और यह भ्रमण सफल होगा । मैं क्यों भ्रमण को सफल कह रहा हूँ ये वहाँ से आने के बाद सम्प्रेषण करुँगा ।,’
प्रधानमंत्री ओली ने सत्ता संभालने के १०० दिन तक भारत से भ्रमण का निमंत्रण नहीं मिलने के बाद चीन भ्रमण का गृहकार्य शुरु किया था । उसी गृहकार्य अनुसार ही प्रधानमंत्री ओली आज पूर्वप्रधानमंत्री, पूर्वपरराष्ट्रमंत्री और मंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं । चीन भ्रमण के क्रम में जो एजेण्डा रखें जाएंगे उनके बारे में प्रधानमंत्री ओली चर्चा करने के लिए बैठक बुला रहे हैं । ये जानकारी उनके सचिवालय ने दी है ।