चीन हमारा मित्र राष्ट्र है तो वहाँ क्यों नहीं जाना – कांग्रेस सभापति देउवा

काठमांडू, मंसिर १० – नेपाली कांग्रेस के सभापति एवं पूर्वप्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा ने स्पष्ट कर दिया है चीन भ्रमण के दौरान सरकार को ऋण नहीं लेना चाहिए । प्रधानमंत्री ओली मंसिर १७ गते चीन भ्रमण में जा रहे हैं ।
जनकपुर विमानस्थल में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल को ऋण लेने का सामथ्र्य नहीं होने के कारण अनुदान लेना चाहिए । उन्होंने स्पष्ट किया कि यही कांग्रेस पार्टी की धारणा है ।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चीन नेपाल का मित्र राष्ट्र है । इसलिए भ्रमण के लिए जाना ही चाहिए । सभापति देउवा ने कहा कि ‘लोन नहीं लेना है, ऋण नहीं लेना है, लेकिन किसी भी तरह का सहयोग लेने के लिए हम तैयार है । चीन हमारा मित्र राष्ट्र है तो वहाँ क्यों नहीं जाना ?’

Source : https://www.himalini.com/189613/13/25/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b9