जनता की पीड़ा को संबोधन करने में लगी है सरकार – प्रकाशमान सिंह

काठमांडू, कार्तिक १२ – उपप्रधानमंत्री तथा शहरी विकासमंत्री प्रकाशमान सिंह ने कहा है कि फिलहाल सरकार जनता की पीड़ा को संबोधन करने में लगी है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक स्थिरता के लिए वर्तमान सरकार बनी है ।
नेपाली कांग्रेस चितवन द्वारा आयोजित दिपावली विशेष कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार अभी राजनीतिक स्थिरता और स्थायित्व देकर जनता की पीड़ा को संबोधन करने में लगी है । उन्होंने कहा कि सरकार लम्बे समय तक चलाने के लिए भी वर्तमान सत्ता समीकरण बनी है । उपप्रधानमंत्री सिंह ने कहा “हमारा प्रयास है कि हम विधि का शासन कायम करें । साथ ही एक अलग प्रसंग में बात कर कांग्रेस को केन्द्र में रखकर आगे बढ़ने की बात कही ।
नेपाली कांग्रेस चितवन के सभापति राजेश्वर खनाल ने कहा कि क्रान्तिकारी परिवर्तन से राज्य को नये ढंÞग से आगे बढ़ाने में कांग्रेस सक्षम है । उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इसके लिए सभी को सङ्गठित होकर साथ चलना होगा । इस अवसर में नेपाली कांग्रेस चितवन के उपसभापति राजीव न्यौपाने, महिला विभाग सदस्य कलावती भट्टराई आदि ने भी अपनी अपनी धारणाओं का रखा ।

Source : https://www.himalini.com/188141/14/28/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bc%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0