भारतीय प्रधानमंत्री मोदी २३–२४ अक्टूबर को जाएंगे रूस, ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे भाग

काठमांडू, कार्तिक २ – पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस जाएंगे । विदेश मंत्रालय की प्रेस रिलीज के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कजान में आयोजित हो रहे १६वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर रूस की यात्रा करेंगे । विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी २२–२३ अक्टूबर १९२४ तक रूस के दौरे पर रहेंगे ।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में बताया कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है. इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय “न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना” है ।

Source : https://www.himalini.com/187625/20/18/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a6-12