मुख्यमंत्री सिंह ने किया मैथिली विकास कोष के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण

काठमांडू, कार्तिक १ – मधेस प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीशकुमार सिंह ने मैथिली विकास कोष के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया है ।
निरीक्षण के क्रम में निर्माणाधीन भवन स्थल जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका–८ स्थित बलवाटोल पहुँचे मुख्यमन्त्री सिँह के साथ कोष के अध्यक्ष जीवनाथ चौधरी, मधेस प्रदेशसभा सदस्य रामसरोज यादव, नेपाली कांग्रेस धनुषा के उपसभापति गणेश झा, प्रमोद चौधरी आदि सहभागी थे ।
प्रदेश सरकार के सात करोड़ लगानी में पाँच कठ्ठा क्षेत्रफल में निर्माणाधीन भवन में सांस्कृतिक सङ्ग्रहालय, पुस्तकालय, मिथिला लोकचित्रकला प्रशिक्षण केन्द्र, कला प्रदर्शनी कक्ष, श्रव्यदृश्य कार्यसम्पादन कक्ष, सेमिनार हॉल आदि है ।
कोष प्रत्येक दो वर्ष के अन्तराल में जनकपुर साहित्य महोत्सव तथा अन्तर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन करती आ रही है । कोष गत तीन वर्षो से मासिक कथा एवं कवि गोष्ठी की आयोजन करती आ रही है ।
मैथिली भाषा एवं साहित्य  संबंधित १० से भी ज्यादा पुस्तकों का प्रकाशन कर चुके कोष ने ५१–५१ हजार राशि की पुरस्कार की भी स्थापना की है ।

Source : https://www.himalini.com/187547/14/17/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b9-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be



Related Posts