यहाँ कोई अनाथ नहीं सरकार सबके साथ है – प्रधानमंत्री ओली

काठमांडू, मंसिर ११ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि वर्तमान सरकार सामाजिक सुरक्षा के बृहत्तर और परिपूर्ण अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है । सातवें सामाजिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर मंगलवार को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना को व्यवस्थित ढंग से सञ्चालन और उसे पूर्णता देने के लिए सरकार अपना ध्यान केन्द्रीत कर रही है ।
उन्होंने कहा कि “अब कोई नहीं कह सकता कि हम अनाथ हैं, मैं अनाथ हूँ मेरा कोई अभिभावक नहीं है । ऐसा अब कोई नहीं कह पाएगा कि मेरा देखभाल करने वाला कोई नहीं है । उन्होंने कहा कि अब यह अवस्था नहीं होगी कि कोई कहे मेरा कोई सहारा नहीं है । प्रधानमंत्री ने शुभकामना देते हुए कहा कि “इन सबके लिए राज्य है, सरकार है ।”
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सामाजिक न्याय और समानता सहित समृद्धि की यात्रा में है । यहाँ जनता की सरकार है । उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश और जनता के निष्ठा को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं । वर्तमान सरकार के होते हुए कोई अकेला नहीं है कोई असहाय नहीं है । हम किसी को असहाय नहीं होने देंगे । इस विश्वास के साथ रहे कि सरकार सबके साथ है ।
ओली ने उल्लेख किया कि नेपाल के संविधान में सामाजिक सुरक्षा को नागरिक के मौलिक हक के रूप में प्रदान किया गया हैं ।

Source : https://www.himalini.com/189666/10/26/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2581-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a5-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8