रास्वपा के अनुशासन आयोग के उपप्रमुख यज्ञमणि न्यौपाने ने दिया इस्तीफा

काठमांडू, कार्तिक १ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के अनुशासन आयोग के उपप्रमुख यज्ञमणि न्यौपाने ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । न्यौपाने के इस्तीफा देने की पुष्टि रास्वपा स्रोत ने की है ।
रास्वपा स्रोत ने बताया कि ‘ न्यौपाने ने अनुशासन आयोग के उपप्रमुख पद से अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है लेकिन उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है । स्रोत ने बताया कि न्यौपाने ने अपना इस्तीफा दशहरे से पहले ही सौंप दिया था और स्वीकृत होने की कार्यवाहक महामन्त्री कविन्द्र बुर्लाकोटी ने जानकारी दी । बुर्लाकोटी ने दाबा किया है कि उन्होंने सक्रिय राजनीति में लगने के कारण से इस्तीफा दिया है
कानून व्यवसायी न्यौपान ने अनुशासन आयोग में करिब दो वर्ष काम किया है । अनुशासन आयोग के प्रमुख भरतमणि देवकोटा अमेरिका भ्रमण में, तथा तत्कालीन गृहमंत्री रवि लामिछाने के सचिवालय में कार्यरत देवकोटा ने कार्यवाहक प्रमुख होकर काम किया था । देवकोटा के अमेरिका वास के समय तत्कालीन महामंत्री मुकुल ढ़काल को अनुशासन आयोग से न्यौपाने ने स्पष्टीकरण मांगा था ।
विधान अनुसार ११ सदस्यीय वाले अनुशासन आयोग में न्यौपान के इस्तीफा के बाद अभी चार सदस्यीय कार्यसमिति है ।

 

Source : https://www.himalini.com/187541/12/17/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%2595