ललितपुर में फिल्म साउथ एशिया महोत्सव आज से
काठमांडू, मंसिर ६ – फिल्म साउथ एशिया महोत्सव का चौथा संस्करण आज से ललितपुर में शुरु हो रहा है । ललितपुर के यलमाया केन्द्र में होने जा रहे चार दिवसीय महोत्सव में विभिन्न देश के ४७ लघु चलचित्र और वृत्तचित्र प्रदर्शन किया जाएगा । इस महोत्सव में नेपाल, भारत, पाकिस्तान, बंगलादेश, श्रीलंका के साथ कुछ और देश कुल मिलाकर नौ देश के चलचित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा ।
महोत्सव के सहायक निर्देशक पवस मानन्धर के अनुसार इस वर्ष के महोत्सव का थीम ‘डॉक्यूमेन्ट्री इन एंथ्रोपोसन’ है ।
इस वर्ष वेस्ट फिल्म इन द क्लाइमेट क्राइसिस अवार्ड को भी रखा गया है । उत्कृष्ट चलचित्र, जुरी अवार्ड, उत्कृष्ट स्टुडेन्ट चलचित्र, उत्कृष्ट डेब्यू चलचित्र और उत्कृष्ट फिल्म इन द क्लाइमेट क्राइसिस अवार्ड के लिए प्रतिस्पर्धा होगी ।
महोत्सव सुबह ९ बजे से शुरू होगा । निर्देशानुसार एक कार्यशाला भी होगी । माना जा रहा है कि जो लोग डॉक्यूमेंट्री देखना और बनाना चाहते हैं उनके लिए यह महोत्सव फलदायी रहेगा ।
कार्यशाला में भारत के निर्देशक कवीर खान की उपस्थिति रहेगी । महोत्सव के पहले दिन तीन हॉल में विद्यार्थी द्वारा सिर्जित सात लघु चलचित्र प्रदर्शन करने की तैयारी की जा चुकी है ।