आइसीसी विश्वकप लिग–२ आज नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच भिड़ंत
काठमांडू, कार्तिक १३ – आइसीसी विश्वकप लिग–२ में आज का मुकाबला नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच होगा । अमेरिका के टेक्सास स्थित डलासको ग्रान्ड प्रिएरी रंगशाला में मंगलवार रात के सवा ९ बजे नेपाल और स्कॉटलैंड का मुकाबला होगा ।
नेपाल का यह इस लीग–२ में दसवां खेल है । अभी तक नौ खेल में से ८ खेल में नेपाल पराजित हुआ है । गत फवरी में नीदरलैंड को ९ विकेट से पराजित किया था । इसके बाद से लीग–२ के खेल में नेपाल को जीत नहीं मिली है ।
लीग–२ में खेलने वाले आठ देश में नेपाल का अंकतालिका में सातवां स्थान है ।
अमेरिका और स्कॉटलैंड के साथ त्रिकोणात्मक सीरीज के पहले खेल में नेपाल ने २८६ रन बनाए लेकिन फिर भी हार का सामना करना पड़ा ।
स्कॉटलैंड के साथ पिछले पाँच खेल में नेपाल को २ में जीत और ३ में हार मिला है ।
नेपाली टीम में कप्तान रोहित पौडेल, कुशल भूर्तेल, आशिफ शेख, अनिल साह, भिम सार्की, आरिफ शेख, कुशल मल्ल, दिपेन्द्रसिंह ऐरी, अर्जुन साउद, सोमपाल कामी, करण केसी, गुल्सन झा, रिजन ढकाल, सन्दीप लामिछाने, देव खनाल, सागर ढकाल हैं ।