आईसीसी महिला टी–२० विश्वकप…ऑस्ट्रेलिया ने भारत को किया पराजित

काठमांडू, असोज २८ – आईसीसी महिला टी–२० विश्वकप के महत्त्वपूर्ण खेल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ९ रन से हरा दिया ।
रविवार को हुए खेल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने २० ओवर में १५१ रन बनाए । जवाब में भारतीय टीम २० ओवर में ९ विकेट खोकर मात्र १४२ रन ही बना सकी ।
इस रोमांचक खेल में भारतीय कप्तान हरमनप्रित कौर ने ५४ रन बनाए । लेकिनअपनी टीम को नहीं जीता पाई । शफाली बर्मा ने २० और दीप्ती शर्मा ने २९ रन का योगदान दिया ।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था । ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्रेस ह्यारिस ने सर्वाधिक ४० रन बनाए । तालिया म्याकग्रा और एलिस पेरी ने ३२–३२ रन का योगदान दिया ।
भारत की रेणुका सिंह और दीप्ती शर्मा ने २–२ विकेट लिए । अब आज सोमवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेल हो रहा है । अगर न्यूजीलैंड जीतती है तो वो सेमिफाइनल में पहुँचेगी ।
अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है तो अच्छे नेट रन रेट के आधार पर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी ।

 

Source : https://www.himalini.com/187377/08/14/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%2588%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580-%25e0%25a5%25a8%25e0%25a5%25a6-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5