चक्रवाती तूफान ‘दाना’ आज रात दो बजे ओडिशा के तट से टकराएगा

काठमांडू, कार्तिक ८ – बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ २४ अक्टूबर की देर रात करीब २ बजे ओडिशा के तट से टकराएगा । इसका असर पश्चिम बंगाल पर भी होगा । तटीय इलाकों (धामरा) में इस वक्त ७० फउज की रफ्तार से हवा चल रही है ।

भुवनेश्वर मौसम केंद्र के अनुसार तूफान ओडिशा में भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास लैंड करेगा । इसकी लैंडफॉल प्रोसेस छ घंटे चलेगी और यह १२०ज्ञद्दण् किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के उत्तरी हिस्से से गुजरेगा ।
इसी बीच कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को २५ अक्टूबर की सुबह ९ बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है । भुवनेश्वर का एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है ।
“दाना’ के असर से भद्रक, केंद्रपाड़ा सहित कुछ स्थानों पर ३० सेमी यानी १२ इंच (एक फुट) से ज्यादा बारिश हो सकती है । बाकी तटीय इलाकों में २० सेमी तक बारिश के आसार है । ओडिशा के १४जिलों में १० लाख लोगों को शिफ्ट किया गया है । ओडिशा के रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री सुरेश पुजारी के अनुसार अब तक ३.५ लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है ।
पश्चिम बंगाल सरकार ने दाना के खतरे को देखते हुए अब तक १,५९८३७,लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला है । इनमें से ८३,५३७ लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है । मौसम विभाग की तरफ से जारी मैप के मुताबिक साइक्लोन ओडिशा के तट से टकराएगा, इसके असर से पश्चिम बंगाल में भी जोरदार बारिश होगी।
मौसम विभाग की तरफ से जारी मैप के मुताबिक साइक्लोन ओडिशा के तट से टकराएगा, इसके असर से पश्चिम बंगाल में भी जोरदार बारिश होगी ।
दो एयरपोर्ट पर १६ घंटे फ्लाइट कैंसिल, ५५२ ट्रेनें रद्द भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम छ बजे से २५अक्टूबर सुबह ९ बजे तक १६ घंटे करीब ३०० फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी ।
पुरी के जगन्नाथ मंदिर परिसर में सभी अस्थायी टेंट हटा दिए गए हैं। एस्बेस्टस की छतों पर रेत की बोरियां रखी गई हैं। ताकि उड़ न जाएं। वहीं कोणार्क मंदिर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
ओडिशा ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (ल्म्च्ँ), ओडिशा डिजास्टर रिलीफ फोर्स (इम्च्ँ) और फायर ब्रिगेड की २८८ टीमें तैनात की हैं।
तूफान से प्रभावित १४जिलों के स्कूल–कॉलेज २५ अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इन जिलों में सभी टूरिज्म पार्क के साथ ओडिशा हाईकोर्ट को भी २५ अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है । सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने मोहन चरण माझी ने कहा है कि हमने तैयारियां कर ली है और हाई लेवल मीटिंग कर तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा भी की है।

Source : https://www.himalini.com/187913/21/24/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c