बाबुराम भट्टराई ने पार्टी के नाम में एक बार फिर लगाया ‘नया शक्ति’
काठमांडू, कार्तिक ६ – नेपाल समाजवादी पार्टी नेसपा आगामी माघ २५,२६ और २७ गते काठमांडू में महाधिवेशन करेगी । पोखरा में आज समाप्त हुए प्रथम विधान अधिवेशन से उक्त तारीख में पार्टी का महाधिवेशन करने के लिए सचिवालय की बैठक में निर्णय किया गया है । सभापति बाबूराम भट्टराई के नेतृत्व में हुए सचिवालय बैठक में कहा गया कि महाधिवेशन में प्रत्येक पार्टी के सदस्य द्वारा प्रत्यक्ष मतदान करने की व्यवस्था की गई है ।
विधान अधिवेशन से पार्टी के नाम और झण्डेÞ में भी परिवर्तन किया गया है । विधान प्रतिनिधियों से सर्वसम्मत रुप में नाम और झण्डा पारित किया है । पार्टी का नाम नेपाल समाजवादी पार्टी (नयाँ शक्ति) और संक्षिप्त में नेसपा नयाँ शक्ति किया गया है ।
अधिवेशन ने पार्टी के केन्द्रीय समिति सदस्य ९९ , ११ सदस्यीय पदाधिकारी होने की व्यवस्था पारित की है । जिसमें १ अध्यक्ष, ५ उपाध्यक्ष (१ महिला, १ जनजाति , १ मधेसी , १ खसआर्य, १ दलित), १ महासचिव, ३ सचिव, १ कोषाध्यक्ष होंगे । निर्वाचन समिति ३३ सदस्यीय होगा । सभी तह में प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से नेतृत्व चयन की व्यवस्था पारित किया गया है । पार्टी में युवाओं का नेतृत्व स्थानीय तह में ४० प्रतिशत, प्रदेश में ३० और केन्द्र में २० प्रतिशत की व्यवस्था की है । इसी तरह सभी समिति में महिला पदाधिकारी ३३ प्रतिशत की व्यवस्था भी विधान में की जाने की नेतृ मानुषी यमी ने जानकारी दी । विधान अधिवेशन में पार्टी के आय व्यय भी प्रस्तुत किए गए हैं ।