भारत- नेपाल के रिश्ते में खेल का महत्वपूर्ण भूमिका : वक्तागण
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । भारत -नेपाल के मधुर संबंध बनाने में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है। दोनों देशों की खिलाड़ी एक दुसरे देशों में खेल का प्रदर्शन कर आपसी सद्भाव का मिशाल पेश करते है। उपयुक्त बातें गुरुवार को नेपाल भारत के सीमा स्थित राम निरंजन महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित मधवापुर T20प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने कहीं।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल से शारीरिक क्षमता बढता है। मानसिक तनाव से मुक्ति में खेल का महत्वपूर्ण योगदान है। राजेश कुमार साह (मुखिया)की अध्यक्षता में शुरू हुई इस कार्यक्रम में उद्घाटन से पूर्व दोनों देशों के राष्ट्र गान बजाया गया।इसके बाद इसकी विधिवत शुभारंभ हुयी। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मधुबनी के डी.एम.अरविंद कुमार वर्मा थे।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तथा विधायक समीर कुमार महासेठ, नेपाल मधेश प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री तथा संसदीय दल के नेता भरत साह, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, जनता समाजवादी पार्टी की नेत्री सुनीता साह क्रांति,जनसुराज पार्टी के नेता पूर्व प्रमुख रत्नेश ठाकुर, महोतरी के सी.डी.ओ.लाल बाबू कबाड़ी , मधवापुर के सरपंच बलराम मिश्र, भाजपा नेता अजय भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उद्घाटन मैच में मधुबनी ने जलेश्वर को 4विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं।