भैरहवा में 471 बोरी अवैध चीनी बरामद कर खोला तस्करी का पोल
हिमालिनी सवाददाता रुपन्देही, महेश गुप्ता। भैरहवा :भारत से तस्करी कर नेपाल में लाए जा रहे भारी मात्रा में चीनी को नेपाल की सशस्त्र प्रहरी बल और भैरहवा भन्सार कार्यालय की संयुक्त टीम ने जब्त कर तस्करी के धंधे का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान कुल 471 बोरी अवैध चीनी बरामद की गई, जिसे जब्त कर लिया गया है।
सोमवार की सुबह भैरहवा भन्सार कार्यालय के अधिकृत नरेश शाही और सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 27 गण के हे.क्वा. रुपन्देही के प्र.ना.उ. चन्द्र कुमार थापा को गुप्त सूचना मिली कि भैरहवा के सिद्धार्थनगर नगरपालिका वार्ड नंबर 4 में स्थित सुगरमिल के पास के दो घरों में तस्करी का सामान छिपा कर रखा गया है। इस जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें 471 बोरी भारतीय चीनी बरामद की गई।
भैरहवा भन्सार कार्यालय बेलहिया के प्रवक्ता नरेंद्र प्रसाद चौधरी ने बताया है की बरामद अवैध चीनी की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।