रास्वपा सभापति का कहना– रास्वपा का ध्यान अभी उपचुनाव में है

काठमांडू, मंसिर ९ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के गण्डकी प्रदेश संयोजक राजन गौतम ने बताया कि सभापति रवि लामिछाने की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन नहीं करेंगे । क्योंकि केवल विरोध प्रदर्शन से कुछ नहीं होने वाला है । रास्वपा का ध्यान अभी उपचुनाव में हैं ।
रास्वपा लगातार पोखरा में रवि की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करती आ रही है । रास्वपा का कहना है कि रवि को राजनीतिक प्रतिशोध के लिए गिरफ्तार किया गया है । सभापति गौतम ने जानकारी दी कि रवि को आज पाँचवी बार अदालत में उपस्थित किया गया है । रवि को अदालत में उपस्थित के समय विरोध प्रदर्शन करते आ रहे रास्वपा ने बताया कि गण्डकी ने आज किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं रखा है ।
‘प्रदेश की ओर से आज किसी तरह का विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम नहीं है । जिला की ओर से कोई है तो मुझे जानकारी नहीं है । सभापति गौतम ने कहा कि ‘रास्वपा का ध्यान अभी उपचुनाव में है । हमने गण्डकी में गोरखा–५ में ध्यान केन्द्रीत किया है ।’ उन्होंने इस का भी जिक्र किया कि अब दबाब प्रदर्शन कार्यक्रम से मात्र नहीं होगा । अब आगामी चुनाव से ही जबाव दिए जाने की तैयारी की जा रही है । गौतम ने कहा कि ‘केवल प्रदर्शन से उपलब्धि नहीं होगी, अब चुनाव में जीतकर, सत्ता में पहुँचना उपलिब्ध होगी ।
पिछली बार १३ दिन का जो समय दिया गया था वह अब समाप्त हो रहा है इसलिए पुलिस ने रवि को और अनुसन्धान के लिए समय की मांग करते हुए आज अदालत में उपस्थित किया है । आज समय सीमा बढ़ा दी जाए तो रवि को बयान के लिए काठमांडू लाने की तैयारी की जाएगी ।

Source : https://www.himalini.com/189550/13/24/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b0