रुपन्देही में छविलाल जोशी का बयान शुरु, बाहर सहकारी पीडि़तों का प्रदर्शन
काठमांडू, कार्तिक ६ – सहकारी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार छविलाल जोशी का आज जिला सरकारी वकिल कार्यालय में बयान लिया जा रहा है । रुपन्देही के सुप्रिम सहकारी के रकम गोर्खा मिडिया नेटवर्क प्रालि द्वारा किए गबन में जोशी की भी संलग्नता है । पुलिस ने जिला सरकारी वकिल कार्यालय, रुपन्देही के प्रमुख प्रेमराज पौडेल के रोहवर में बयान शुरु किया है ।
इलाका प्रहरी कार्यालय, बुटवल के प्रमुख डीएसपी विजयराज पण्डित, अनुसन्धान अधिकृतहरू यमलाल बन्जाडे सहित पुलिस जोशी का बयान ले रहे हैं ।
६ गते असोज में जिला पुलिस कार्यालय कास्की ने गिरफ्तार कर उन्हें सोमवार बयान के लिए रुपन्देही ले जाया गया था । इधर जोशी का बयान लिया जा रहा है और उधर जिला अदालत के ही नजदीक सहकारी पीडि़त प्रदर्शन कर रहे हैं ।
वचतकर्ता के निक्षेप वापस और दोषी को कड़ी सजा की मांग करते हुए सहकारी पीडि़त प्रदर्शन कर रहे हैं । ये जानकारी सुप्रिम सहकारी पीडि़त संघर्ष समिति के संयोजक विजय नेपाल ने दी है । उन्होंने बताया कि वचत रकम वापस और सहकारी के रकम गबन करने वालों पर कारबाई हो यही हमारी प्रमुख मांग है ।
सहकारी रकम गबन के आरोप में संसदीय छानबीन समिति ने गोर्खा मीडिया द्वारा हुए सहकारी के रकम गबन में जीबी राई, रवि लामिछाने, कुमार रम्तेल के साथ ही जोशी को भी कानून अनुसार कारबाई की सिफारिश की थी ।