विस्तारा के जहाज में बम है महज अफवाह
काठमांडू, कार्तिक ६ – भारत के विमान सेवा कम्पनी विस्तारा एयर के विमान में बम रखे जाने की अफवाह फैलने के बाद को त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में नेपाली सेना ने इस सम्बन्धी अनुसन्धान किया है । यह एक अफवाह ही थी । क्योंकि इस अफवाह के बाद लगभग तीन घंटे तक विमान की पूरी तलाशी हुई । सबकुछ चेक किया गया । कहीं किसी तरह की कोई शंकास्पद वस्तु नहीं मिली है ।
भारत के नई दिल्ली से काठमांडू स्थित विमानस्थल में अवतरण किए विस्तारा के विमान में बम है । इस अफवाह के बाद सेना के डिस्पोजल टीम ने तलाश शुरु की । नेपाली सेना के प्रवक्ता गौरवकुमार केसी के अनुसार विस्तारा एयर के विमान में बम रखे होने की अफवाह के बाद नेपाली सेना ने विस्पोटक पदार्थ को निस्किृय करने के लिए विशेष टीम तलाशी कर रही है । यात्रियों को सुरक्षित कर अभी तक किसी तरह की कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली है ।
विस्तारा के उड़ान नम्बर ‘यूके १५५’ उक्त विमान में बम रखे होने की खबर दिल्ली से ही सूचना आइृ थी । दिल्ली से आए सूचना के आधार में अनुसन्धान की जा रही है । नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेन्द्र भूल ने बताया कि बम रखे होने की अफवाह के बाद ही विस्तारा के विमान की तलाशी हुई और अभी तक कोई शंकास्पद वस्तु नहीं मिली है ।