सभामुख घिमिरे ने लिया निर्णय, राउत की पार्टी सांसद गोमा को पद से नहीं हटा सकती

काठमांडू,मंसिर ७ – सीके राउत नेतृत्व की जनमत पार्टी ने सांसद गोमा लाभ सापकोट पर कारवाई की थी । सीके राउत नेतृत्व गोमा को पद से हटाना चाहती थी लेकिन सभामुख देवराज घिमिरे ने पद से हटाने से इनकार कर दिया है । सांसद गोमा को पद से हटाने के लिए अध्यक्ष राउत ने तीसरी बार संसद सचिवालय में पत्र भेजा था । लेकिन सभामुख देवराज घिमिरे ने कहा कि सांसद गोमा को पार्टी द्वारा किए गए अनुशासन के कारवाई के कारण पद जाने की प्रकृति नहीं हैं । और पार्टी से निकालने सम्बन्धि राजनीतिक दल संबंधि ऐन का प्रावधान प्रयोग नहीं होने का उल्लेख करते हुए उन्हें पद से हटाने से इंकार किया है ।
सीके राउत ने ९४ पन्ने के कागजात सहित सांसद गोमा को पद से हटाने के लिए सभामुख को निवेदन दिया था । लेकिन सभामुख घिमिरे ने राउत की पार्टी सांसद को पद से निकालने के लिए जो कागजात तैयार किए हैं उस पर ही प्रश्न उठाया है ।

Source : https://www.himalini.com/189429/14/22/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2596-%25e0%25a4%2598%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0