समस्या समाधान के बदले सरकार अपनी कुण्ठा निकाल रही है –सहप्रवक्ता मनीष झा

काठमांडू, कार्तिक ३ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी ने अपने सभापति रवि लामिछाने की गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि रवि की गिरफ्तारी सरकार की कुण्ठा और प्रतिशोध मात्र है ।
शनिवार पोखरा में हुए विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में पत्रकारों से बात करते हुए रास्वपा सहप्रवक्ता मनिष झा ने कहा कि सरकार सहकारी की समस्या समाधान करने से भी ज्यादा अपनी कुण्ठा निकाल रही है, और प्रतिशोध के लिए यह सब कर रही है ।
सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में उनकी संलग्नता होने की आशंका में पुलिस ने पूर्वगृहमंत्री लामिछाने को शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया था ।
सहप्रवक्ता झा ने कहा कि एक मात्र यही एक सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण तो नहीं है । संसदीय समिति ने ४० सहकारी से ८७ अरब रुपये के गबन को दिखाया है और बहुत से लोगों की संलग्नता की बात भी आई लेकिन एक में ही लक्षित हुए हुए और उन्हें ही गिरफ्तार किया गया । ये एक तरह की कुण्ठा है । ‘ये तो १ प्रतिशत भी नहीं है, ९९ प्रतिशत की चर्चा क्यों नहीं की ?’ उन्होंने कहा कि रवि को गिरफ्तार कर प्रधानमंत्री अपनी कुण्ठा निकाल रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि समग्र में देखे , हम कानूनी रुप में सहयोग करने को तैयार हैं, पुलिस की भी सहायता करेंगे,अदालत को भी सहयोग करेंगे लेकिन यदि सुनियोजित रुप में किसी तरह की कोई बदमाशी हुई तो हम चुप नहीं रहेंगे ।

Source : https://www.himalini.com/187651/16/19/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595