प्रेमसागर कर्माचार्य द्वारा  १ सौ ८० वीं वार रक्तदान

नेपालगञ्ज /(बाँके) पवन जायसवाल । कर्णाली प्रदेश के जुम्ला में नेपाल के सर्वाधिक शतक रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य ने  १ सौ ८० वीं वार रक्तदान किया है । 

प्रेमसागर कर्माचार्य ने १६ वर्ष की उमर से रक्तदान करने की शुरुआत की, कर्णाली स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान शिक्षण अस्पताल जुम्ला में पहुँचकर १ सौ८० वींं पटक की रक्तदान किया है ।

प्रेमसागर कर्माचार्य ने इन्सान में रक्तदान करने की भावना सभी लोगों में जागे कहकर सन्देश देने के लिये विभिन्न जिलें में पहुँचकर रक्तदान करते आ रहें हैं । वो अपने ही पाकेट से खर्च करके हिमाल से लेकर तराई के विभिन्न स्थानों में जाकर रक्तदान करने की साभना फैलाते आ रहें है । इसी दौरान में उन्हों ने कर्णाली प्रदेश के जुम्ला जिला में १ सौ ८० वीं पटक की रक्तदान करने की मौका प्राप्त हुई है बताया । उन्हों ने अपनी विचारों में कहा है कि मेरी यह रक्तदान से जुम्ला जिला के यूवाओं में भी रक्तदान करने की भावना जरुर उत्प्रेरित होगी  विश्वास लिया हूँ ।

रक्तदान के पश्चात प्रेमसागर कर्माचार्य ने रक्तदाताओं ने दान में दिया गया खून(रगत)  बिमारियों को सरकार ने निःशुल्क उपलब्ध कराना चाहिये बताते हुये  उस के लिये संस्थागत रुप में ही जूटे हैं बताया । उन्हों ने ए भी कहा हैं हम लोगों ने खून की अभाव में किसी की जान न जाये कहते हुये संस्थागत रुप में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज की ओर से विभिन्न जिला में संगठित होकर रक्तदान करने के लिये उत्प्रेरित करते आ रहें हैं ।

काठमाडौं महानगरपालिका वार्ड नं.२८ बागबजार के निवासी प्रेमसागर कर्माचार्य ने जुम्ला की खलंगा में पहुँचकर पोजेटिभ की खून दान किया है । प्रेमसागर कर्माचार्य ने कहा में १६ वर्ष की उमर से ही रक्तदान करने की सुरुआत किया है है बताते हुये हरेक वार्ड तथा पालिकाऔं में रक्तदाता जन्माने के लिये में जूटा हुँ । उन्हों ने कहा कर्णाली प्रदेश में रक्तदाताओं को व्यवस्थित नही थे इस लिये मैं अभी जुम्ला जिला में रक्तदान करने के लिये आया हूँ बताया । कर्णाली प्रदेश के अस्पताल में और नेपाल रेडक्रस सोसाइटी ने सुर्खेत में और रुकुमपश्चिम अस्पताल में रक्तसञ्चार केन्द्र संचालित है अब आवश्यकता अनुसार कर्णाली प्रदेश के अन्य जिला में भी रक्तसञ्चार केन्द्र विस्तार करना पडेगा । प्रेमसागर कर्माचार्य ने १ सौ ७९ वीं पटक की रक्तदान गोरखा जिला में किया था । ४० से अधिक जिला में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज की गठन हो चुकी है बताया गया है ।

इसी तरह कर्णाली प्रदेश के जुम्ला में आज नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज की जिला शाखा गठन किया गया है ।

नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं नेपाल के सर्वाधिक शतक रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य की उपस्थिति में समाज की जुम्ला शाखा गठन किया गया है । 

जुम्ला जिला के खलङ्गा बाजार में आयोजित एक जमघट ने रत्नबहादुर रोकाय की संयोजक्तव में ११ सदस्यीय जुम्ला शाखा गठन हुआ है । 

इसी तरह वह जमघट ने सदस्यों में टासी तामाङ्ग, महेन्द्र कार्की, विशाल महत, विक्लेस बुढ्थापा, अनिल बुढ्थापा, धीरेन्द्र काफ्ले, शारदा पाछी, अंगत देवकोटा, कर्ण गिरी और लंक कार्की को चयन किया है अइसे ही सल्लाहकारों में डा. नन्दलाल खत्री, राम सिंह रावत, डिल्लीबहादुर रोकाय, रतन शाही, जंग बुढा, महेश नेपाली और डिवी बुढा को चयन किया है ।

नव निर्वाचित तदर्थ समिति को नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रेमसागर कर्माचार्य ने बधाई ज्ञापन देते हुये खून की कारण से किसी का जान न जाये उस के लिये क्रियाशिल होरक आगे बढने के लिये अनुरोध किया है  । उन्हों ने कहा अपने यहाँ पर अधिक सम्भावित रक्तदाताओं को देखा हूँ केवल उस को कैसे व्यवस्थित किया जाय मुख्य बात रही है अब जुम्ला जिला के सम्पूर्ण यूवापुस्ता को सक्रिय होकर रक्तदान में जुटने के लिये मैं अनुरोध करता हूँ ।

Source : https://www.himalini.com/187659/18/19/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5