साफ महिला चैंम्पियनशिप–फाइनल मैच देखने के लिए टिकट खरीदने वालों की लम्बी कतार

काठमांडू, कार्तिक १४ – साफ महिला चैंम्पियनशिप अन्तर्गत आज नेपाल और बंगलादेश के बीच फाइनल खेला जाएगा । इस खेल को देखने के लिए टिकट खरीदने वालों की एक लम्बी कतार सुबह से लगी है । ललितपुर के जावलाखेल में सुबह से ही लम्बी कतार लगी  है । अखिल नेपाल फुटबॉल संघ एन्फा ने जावलाखेल चोक से सुबह ८ बजे से टिकट बिक्री शुरु की है । लेकिन आठ बजने से पहले ही टिकट लेने वाले लाइन में खड़े हैं  ।
एन्फा ने जावलाखेल मैदान, एन्फा कॉम्प्लेक्स और भद्रकाली के आर्मी गेट से टिकट बिक्री की है । इसबार ऑनलाइन से टिकट नहीं देकर भौतिक रुप में टिकट खरीदने की व्यवस्था एन्फा ने की है । इसलिए टिकट लेने वालों की लम्बी कतार है । एन्फा ने जानकारी दी है कि इससे पहले यदि ऑनलाइन टिकट खरीद कर लेने वालों को पैसा वापस नहीं दिया जाएगा ।
टुर्नामेन्ट डाइरेक्टर संजीव मिश्र ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता दशरथ रंगशाला की क्षमता १५ हजार दर्शक की है । लेकिन ११ हजार थान टिकट मात्र बिक्री करने की एन्फा की तैयारी है । जिस मध्ये साधारण से १० हजार और भीआईपी से १ हजार टिकट बेचे जाएंगे । टिकट का मूल्य ५ सौ और एक हजार रुपये रखे गए हैं ।

Source : https://www.himalini.com/188230/08/30/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%25ab