सोने की कीमत में भारी गिरावट

काठमांडू, मंसिर १० – नेपाली बाजार में आज सोने की कीमत में भारी गिरावट आई है । सोने के आयात पर २० प्रतिशत सीमा शुल्क को आधा कर १० प्रतिशत करने के सरकार के फैसले से सोने की कीमत में भारी गिरावट आई है । आज एक ही दिन में सोने की कीमत में तोला में १५ हजार ९०० रुपये की गिरावट आई है । ये जानकारी नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ ने दी है । महासंघ के अनुसार आज सोना का कारोबार तोला में एक लाख ५१ हजार ३०० रुपये में हो रहा है  । रविवार को सोना तोला में एक लाख ६७ हजार २०० रुपये में कारोबार हुआ था ।
इसी तरह चाँदी की कीमत में भी कमी आई है । चाँदी तोला में ११५ रुपये की कमी आई है । चाँदी प्रतितोला एक हजार ८४५ रुपये में कारोबार होने की जानकारी महासंघ ने दी है ।

Source : https://www.himalini.com/189610/13/25/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be