हम संगठन को मजबूत बनान के अभियान में लगे हैं – नारायणकाजी श्रेष्ठ

काठमांडू, कार्तिक ८ – नेकपा (माओवादी केन्द्र)के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्वउपप्रधान तथा गृहमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने कहा है कि माओवादी पार्टी सरकार में जाने से पहले हम संगठन को मजबूत बनान के अभियान में लगे हैं ।
बुधवार विराटनगर विमानस्थल में संचारकर्मी से बात करते हुए संक्षिप्त बातचीत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रेष्ठ ने कहा कि आम नागरिक के हित में काम करने के लिए सरकार को सुझाव दिया है । उन्होंने कहा कि “दो बड़े दलों से मिलकर बने वर्तमान सरकार को निरंकुश बनने की छुट नहीं है, संसदीय पद्धति और परम्परा को पालना कर सुशासन सहित जनता को राहत सुविधा देने की ओर सरकार का ध्यान जाना आवश्यक है ।”
उन्होंने भ्रष्टाचार में संलग्न दोषी को किसी भी हालत में नहीं छोड़ने की धारणा व्यक्त की । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गत असार में आए अविरल वर्षा के बाद बाढ़ भूस्खलन से प्रभावित जनता को राहत तथा पुनःस्थापना की व्यवस्था करने के लिए भी सरकार का ध्यानाकर्षण कराया है ।
एक प्रश्न का जबाव में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सौ दिन की समीक्षा हम प्रतिपक्ष राजनीतिक दल के साथ आमनागरिक करेंगे । “विद्यमान अवस्था में किसी भी तरह के ऐन, कानून अध्यादेश लाने से ज्यादा जरुरी कई काम है । सर्वाेच्च निकाय संसद में बातचीत कर आनी चाहिए, संसद् को उपेक्षा कर कानून लाने का प्रयास प्रमुख प्रतिपक्ष दल के हैसियत से माओवादी पार्टी संसद् और सड़क विरोध में उतरेंगे ।”
उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारा ध्यान सरकार से भी ज्याद संगठन विस्तार, सुदृढ़ीकरण, पार्टी एकता एवं एकीकरण अभियान में लगा है ।

Source : https://www.himalini.com/187853/07/24/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585