छविलाल जोशी… अदालत ने अनुसंधान के लिए पुलिस को दिया ५ दिन का समय

काठमांडू, असोज ७ –सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में गिरफ्तार पूर्व डीआईजी छविलाल जोशी के अनुसन्धान के लिए पाँच दिन बढ़ा दिए गए हैं । जोशी को रविवार को काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था । उन्हें रविवार को ही पोखरा लाया गया था । स्वास्थ्य जाँच के पश्चात कास्की पुलिस के हिरासत में रहे जोशी को जिला अदालत कास्की ने अनुसन्धान के लिए पाँच दिन बढ़ा दिए हैं ।
गोर्खा मीडिया नेटवर्क प्रालिका पूर्वसञ्चालक समेत रहे जोशी पर तीन आरोप में अनुसन्धान करने की मांग पुलिस ने की है । जिनमें पोखरा का सूर्यदर्शन सहकारी रकम, गोर्खा मीडिया में लाकर गबन करने का आरोप लगा है । उनके विरुद्ध सहकारी धोखाधड़ी, संगठित अपराध और सम्पत्ति शुद्धीकरण के बारे में भी अनुसन्धान किया जाएगा ।
वैसे पुलिस ने १० दिन की मांग की थी लेकिन अदालत ने ५ दिन का ही समय दिया है ।
समिति ने निष्कर्ष निकालते हुए यह बताया कि विभिन्न सहकारी के रकम को ऋण के रूप में निकालने के काम में जोशी की भूमिका रही थी । कार्यान्वयन के क्रम में जोशी को गिरफ्तार किया गया है ।

Source : https://www.himalini.com/185868/16/23/09/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b8