पत्रकारिता क्षेत्र में तो सबसे ज्यादा खतरा है – पृथ्वीसुब्बा गुरुङ

काठमांडू, असोज ७ – सञ्चार तथा सूचना प्रविधिमंत्री पृथ्वीसुब्बा गुरुङ ने कहा कि संसार को जानकारी देकर बेहतर बनाने वाले पत्रकार, सुसुचित करने वाले अपने को ही सुसुचित नहीं कर पा रहे हैं ।
सोमवार हेम–सुनिल जोखिमपूर्ण टेलीविजन पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री गुरुङ ने कहा कि सभी को जागृत करने वाले, जनता को सुचित करने वाले पत्रकारों ने अपने ही बारे में स्वयं को सुसुचित नहीं कर पाए हैं ।
उन्होंने कहा कि ‘प्राइभेट अस्पताल, स्कूल और पत्रकारों की जिन्दगी बहुत ही भयावह अवस्था में है । प्राइभेट स्कूल के शिक्षकों की अवस्था कहें या फिर पत्रकारों की अवस्था बहुत ही दयनीय है । पत्रकारिता क्षेत्र में तो सबसे ज्यादा खतरा है । अपने और अपने परिवार के लिए कोई प्रवद्र्धन नहीं है । दुनिया भर को सुसुचित करने वाले पत्रकारों ने अपने आप को बेहतर नहीं बना पाए हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि यह पेशा खतरे से भरा हुआ है । पत्रकारिता क्षेत्र मानवता की रक्षा कर रहा है । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए मन्त्रालय के साथ ही पूरे राष्ट्र को मिलकर काम करना चाहिए ।

Source : https://www.himalini.com/185877/19/23/09/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a4