अपनी हार के बाद हैरिस ने कहा – डोनाल्ड ट्रंप की जीत को स्वीकार करें

काठमांडू, कार्तिक २२ – अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार के बाद पहली बार भाषण देते हुए कमला हैरिस ने कहा कि मैं आप सभी समर्थकों से अपील करती हुँ कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत को स्वीकार करें ।
इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि अपने आदर्शों के लिए “कभी हार मत मानो’’। वॉशिंगटन डीसी में स्थित हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में हैरिस ने माना, कि “चुनाव का नतीजा वो नहीं है जो हम चाहते थे, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होना चाहिए ।”
हैरिस ने वहां मौजूद अपने सभी समर्थकों से निराश नहीं होने को कहा । वो अपने कैंपेन सॉन्ग के साथ मंच पर आईं और फिर अपने रनिंग मेट, मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज, कैंपेन स्टाफ, समर्थकों, पोल वर्कर्स और चुनाव अधिकारियों का आभार जताया ।

Source : https://www.himalini.com/188617/15/07/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b9