आपसी सहयोग और सदभाव के साथ विजयादशमी मनाएं – प्रधानमन्त्री

काठमांडू, असोज २६ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि इस समय देशवासी प्राकृतिक विपद् से लड़ रहे हैं । उन्होंने देशवासियों से अनुरोध किया है कि इस पीड़ा के बीच भी आपसी सहयोग और सदभाव के साथ विजया दशमी मनाएं ।

विजयादशमी २०८१ के शुभ अवसर में उन्होंने अपने वीडियों द्वारा एक संदेश दिया है । सन्देश द्वारा देश के भीतर तथा प्रवास में रहे सभी नेपाली को शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि विपद् के इस समय में, इस अवस्था में सरकार जो काम कर रही है उसमें आप सभी सहयोग करें ।
उन्होंने कहा कि जो जहाँ हैं वो पीडि़त लोगों को सहयोग करें । उनकी पीड़ा को दूर करने में सहयोग करें ।
प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि विपद् के इस घड़ी में इस बार दशमी का टीका उल्लासपूर्ण नहीं हो पाया है ।
प्रधानमंत्री ओली ने अपनी शुभकामना में कहा कि सरकार प्रकोप के बाद उद्धार, राहत और पुनःस्थापना में केन्द्रित हो रही हैं । इस मामले में सभी से आश्वस्त रहने का आग्रह किया है ।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह सरकार मेरे नेतृत्व में है तो मेरी जिम्मेदारी ज्यादा बनती है । जो पीडि़त हैं उनका आँसू पोछना मेरा काम है । किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई की जाएगी । राहत देने का काम भी  किया जाएगा । पुनःनिर्माण के काम यथाशीघ्र सम्पन्न किया जाएगा । इस विपद् के समय में सबका साथ जरुरी है ।

Source : https://www.himalini.com/187266/09/12/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a5