सोनामाई शक्ति पीठ में भूत मेला शुरू


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । महोतरी जिला के महोतरी जिला में सोनामाई शक्तिपीठ में आयोजित भूत मेला में नेपाल तथा भारत से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। वैसे सालों भर भक्त का आने का तांता लगा रहता है लेकिन दशहरा में भक्तों की ज्यादा भीड़ रहती है।पंचमी से भक्तों का आना प्रारंभ होता हैं। मानसिक रोगी,बांझ महिला की संख्या अधिक रहती है। मान्यता के अनुसार मानव आकृति की काष्ठ से बना स्पर्श के बाद रोगी भूत खेलने लगता है।तथा उनका मनोकामना पूरा होता हैं। 21वीं सदी में यह अंध विश्वास कायम है लेकिन आस्था ने इनको नकार दिया है।
भक्तों की सुविधा के लिए स्थानीय नगरपालिका, कल्ब द्वारा रोशनी, पेयजल की व्यवस्था की गयी है। स्थानीय स्वयंसेवक के अनुसार नेपाल पुलिस तैनात रहते हैं।

Source : https://www.himalini.com/187075/19/09/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25a4